.

Narayani Sena Sanstha Bhilwara

नारायणी सेना भीलवाड़ा को सेन समाज को सामाजिक आर्थिक राजनेतीक शिक्षा के क्षेत्र में सुधार करके एक संगठित बनाने के लिए किया गया है
नारायणी सेना संस्था की पूरे भीलवाड़ा जिले की हर तहसील में महिला और पुरुष की अलग अलग कार्यकारणी बनी हुई है
सभी को अलग अलग जिमेदारी दी गई है
2017 से निरंतर नारायणी सेना अपने लक्ष्य को ले कर गांव गांव
ढाणी में पहुंच रही है
भीलवाड़ा जिले का शायद ही कोई गांव कस्बा बचा होगा जान नारायणी सेना नही पहुंची हो
हर जगह नारायणी सेना का कार्यकर्ता मिल जायेगा
ऐसा कहा जाने लगा है की
नारायणी सेना आगी रे….
या सेन समाज जागी रे….

नारायणी सेना के गठन के बाद मानो एक क्रांति सी आ गई समाज में महिला बच्चे युवा वृद्ध समाज के सभी लोग इस संगठन से जुड़ते को आतुर है
नारायणी सेना संस्था ने पूरे प्रदेश सेन समाज में अपनी एक अलग ही छाप छोड़ी है

नारायणी सेना संस्था का एक मात्र उद्देश्य सेन समाज का सर्वांगीण विकास कारण
ताकि सेन समाज किसी भी क्षेत्र में अन्य समाज से पीछे ना रहें
समाज की नई प्रतिभाओं और छुपी प्रतिभाओं को आगे लाने के लिए भी नारायणी सेना में आंदोलन स्तर पर प्रयास चल रहा है

नारायणी सेना का मूल भूत उद्देश्य सेन समाज का सर्वांगीण विकास करना है
आगे हम संस्था के अलग अलग क्षेत्र में किए जा रहे कार्यों को विस्तार में समझेंगे